खगड़िया:हथियार और कारतूस के साथ मड़ैया थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन युवकों की कुंडली खंगाली जा रही है और कहा जा रहा है कि उनके पास से बरामद तीन मोबाइल से पुलिस के हाथ कई सबूत लग सकते हैं।हालांकि समाचार संप्रेषण तक तीनों का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के मड़ैया थाना पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिली है।दरअसल,पुलिस कप्तान चंदन कुमार कुशवाहा के दिशा-निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के बाबत विभिन्न थाना पुलिस की तरह मड़ैया थाना पुलिस भी अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार के पास से एक कारतूस बरामद किया गया।कारतूस की बरामदगी बाद पुलिस ने जब सख्ती के साथ बाइक सवार से पूछताछ की तो हथियार की जानकारी मिली और थानेदार मोहम्मद फिरदौस के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक सुभाष चौधरी ने सशस्त्र बलों के सहयोग से चिन्हित स्थल पर छापेमारी कर दो देशी कट्टा और एक खोखा को बरामद कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत नया गांव निवासी गौतम सिंह के पुत्र अंकित सिंह,चन्द्रशेखर पोद्दार के पुत्र संजीव कुमार उर्फ छोटू तथा संतोष पासवान के पुत्र विभाष कुमार के रुप में की गयी है।
बहरहाल,तीनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चा है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।
रिपोर्ट: आनंद राज