शादी के दो महीने पूर्व ही उठी युवती की अर्थी, कोचिंग संचालक के लिए भी अग्निकुंड साबित हुआ आशियाना,तरह तरह की हो रही है चर्चाएं, पड़ताल में जुटी पुलिस।।*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया। जिले के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत चिल्ड्रेन पार्क और प्रेस क्लब के समीप स्थित झोपड़ी-झुग्गी की एक फूस की झोपड़ी में सोमवार के दोपहर आग लगने के कारण एक युवती एवं एक युवक की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के मामले से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।कयास यह भी लगाया जा रहा है कि,मौत के आगोश में समा चुके युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग रहा होगा और युवती की शादी पक्की होने के बाद दोनों ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली।स्थानीय लोगों का कहना है कि फूस की झोपड़ी में कोचिंग चलाया जा रहा था,जिसमें अचानक लगी आग के कारण युवक-युवती जिन्दा जल गए।मृतका की पहचान मनटुन पोद्दार की लगभग 18वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रुप में की गई है,जबकि मौत का शिकार हुआ बीस वर्षीय युवक गोगरी गांव निवासी उत्तम राऊत बताया जा रहा है। ======================================= मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के दिशा-निर्देश पर लाव-लश्कर के साथ मौका ए-वारदात पर पहुंचे चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कुमारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस मामले की गंभीर पड़ताल कर रही है। इधर,मृतका के पिता मनटुन पोद्दार एवं मृतक के बड़े भाई दीपक राऊत का कहना है कि घटना के समय वह लोग घटनास्थल पर नहीं थे।घटना की सूचना मिलते ही जब तक वह लोग घटनास्थल पर पहुंचते,तब तक दोनों युवक व युवती की बुरी तरह झुलसकर मौत हो चुकी थी।श्री पोद्दार ने पुलिस के समक्ष दिए अपने ब्यान में भी किसी के ऊपर हत्या या आग लगाने की आशंका जाहिर नहीं की है। वैसे मृतका की परिजन वीणा देवी का कहना है कि वह घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी,तभी आग लगने की घटना सामने आयी।जब तक आग पर काबू पाया जाता,तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।बता दें कि मृतका और मृतक की बहन का झोपड़ीनुमा घर आमने-सामने है।मृतक अपनी बहन के यहां रहकर अपनी पढ़ाई तो कर ही रहा था,छोटे-छोटे बच्चों के लिए कोचिंग भी खोल रखा था।युवक के कोचिंग में ही मृतका के भाई एवं बहन भी पढ़ाई करते थे।दबे जुंबा में स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलगप्पे बेचकर जीवन गुजर-बसर करने वाले मनटुन पोद्दार की बेटी लक्ष्मी कुमारी का उमेश राऊत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।इस बात की जानकारी बय्ती के लगभग सभी लोगों को थी।लक्ष्मी की शादी बेगूसराय जिले के छोटी बलिया में तय होने के बाद दोनों ने मौत को गले लगाने का खतरनाक फैसला कर लिया और सोमवार को जब बस्ती के लगभग पुरुष रोजी-रोजगार के लिए घर से बाहर चले गए,तो दोनों ने इस तरह का खतरनाक कदम उठा लिया। ========================================== मृतका के पिता का भी कहना है कि बेटी की शादी बेगूसराय जिले के छोटी बलिया में तय कर छेका किया गया था और होली के बाद विवाह की तिथि निर्धारित की जानी थी।उनकी बेटी लक्ष्मी ही उनके कारोबार का हिसाब-किताब रखती थी।यहां तक कि उसका मोहाइल भी लक्ष्मी के पास ही रहता था।अब लक्ष्मी के साथ-साथ उसका अरमान भी जलकर स्वाहा हो गया।इधर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार तथा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों शवों को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।मामले की गंभीर पड़ताल की जा रही है।बरहहाल,घटना के बाद से मृतक और मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और बस्ती में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ==========================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।