शनिदेव महाराज की पूजा-अर्चना आज गुरुवार को विशेष रुप से की गई। खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर मारवाड़ी मोहल्ला स्थित भगवान शनि देव जी की मंदिर में शनि जयंती के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और कोविड-19के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा-अर्चना किए जाने का दृश्य लोगों को खूब भा रहा था।शनि मंदिर के पुजारी मनोहर लाल शर्मा ने आज की विशेष पूजा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन शनिदेव का जन्म हुआ था।इस दिन को शनि जयंती के रुप में मनाए जाने की परंपरा रही है।उन्होंने बताया कि शनि देव जी की विशेष पूजा अर्चना किए जाने से लोगों की मनोरथ पूरी होती है।हिन्दु मान्यताओं के मुताबिक शनि दोषों से मुक्ति पाने के लिए यह दिन काफी शुभ माना जाता है।पुजारी के मुताबिक जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और जो लोग शनि की ढैया से पीड़ित हैं,उनके लिए भी इस पूजा का विशेष महत्व है।अगर वह इस दिन श्रद्धा पूर्वक पूजा करें,तो उनके सारे कष्ट दूर हो सकते हैं।पुजारी मनोहर लाल शर्मा ने यह भी बताया कि ऐसी मान्यता है कि शनि जयंती पर शनिदेव की पूजा से लोगों के ऊपर जो शनि ग्रह दोष है,वह खत्म हो जाते हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।