शातिर संजय को दबोचते ही खुलने लगा भीषण डकैती का राज और बरामद होता गया लूट का माल.. एसपी अमितेश कुमार द्वारा गठित एसआईटी ने महज 15दिनों के अंदर पूरे मामले का सच सामने लाकर कर दिया कमाल,लाखों के लूटे गए स्वर्णाभूषण के साथ-साथ हथियार व कारतूस सहित चार बदमाश धराया
राजेश सिन्हा खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत छोटी तेलौंछ गांव में बीते 9 सितम्बर की रात्रि घटित भीषण डकैती की घटना का पर्दाफाश करने को ले एसपी अमितेश कुमार द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है।डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार डकैतों को एसआईटी की टीम ने लूटे गए स्वर्णाभूषण व अन्य जेवरातों के साथ-साथ पचास हजार नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों की कुंडली थोड़ी लंबी है।पुलिस पूरी तरह से कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब हुए पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बताया कि बीते 9 सितम्बर की रात्रि को गृह स्वामी कुंदन कुमार सिंह के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।छोटी तेलौंछ निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सात अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध अवैध हथियारों के बल पर 3.50000 लाख नकद,एवं 13 भरी सोने का जेवर आदि लूटने के आरोप में चौथम थाना में कांड संख्या 196/21 दिनांक 10सितम्बर 2021,धारा 395 भादवि प्रतिवेदित कराया गया था।कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कुख्यात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी को ले सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।गठित एसआईटी टीम द्वारा तकनीकी शाखा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बीते 23 सितम्बर की रात्रि मानसी थाना अंतर्गत अमनी ग्राम निवासी ब्रह्मदेव सिंह के लगभग 40वर्षीय पुत्र संजय सिंह के ठिकाने पर जब छापेमारी की गई,तो संजय सिंह के पास से 1 जोड़ी चांदी का पायल,पीड़ित पक्ष के प्रकाश सिंह की पत्नी अनीता देवी का आधार कार्ड तथा अभियुक्त भरत कुमार के पास से पीड़िता पक्ष के कुंदन कुमार की पत्नी प्रतिमा आर्य का आधार कार्ड बरामद हुआ।इसके आधार पर संजय सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना दोष स्वीकार करते हुए इस घटना में अपने सहयोगी अपराध कर्मी दिनेश राम और पंकज कुमार उर्फ प्रणव उर्फ पवन(उम्र 25) का नाम उगला। बताया कि दिनेश राम बेलदौर थाना अंतर्गत महिनाथनगर निवासी नंदकिशोर राम का पुत्र है, जबकि पंकज कुमार उर्फ प्रणव उर्फ पवन सहरसा जिले के सदर थाना अंतर्गत सिमराहा निवासी कालेश्वर साह उर्फ कमलेश्वर साह का पुत्र है।पुलिस गिरफ्त में आए दो अपराधियों द्वारा पुख्ता उगलते ही बेलदौर थाना अंतर्गत महीनाथनगर में दिनेश राम के घर छापामारी की गई छापामारी के क्रम में एसआईटी द्वारा दिनेश राम को दबोचते हुए जब घर की तलाशी ली गई,तो दिनेश राम के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल(मास्केट)की बरामदगी हुई।उसके अंदर .315 की गोली तो बरामद हुई ही,18 जिंदा गोलियों के साथ-साथ 1 जोड़ी चांदी का पायल व एक सैमसंग की-पैड वाला मोबाइल भी बरामद हुआ।इस संबंध में बेलदौर थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधकर्मी दिनेश राम से पूछताछ किया जाने लगा तो उसने भी अपना दोष स्वीकारते हुए बताया कि सहयोगी पंकज कुमार उर्फ प्रणव उर्फ पवन वर्तमान समय में खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना अंतर्गत संहौली स्थित एक किराए के मकान में रह रहा है।इसके आधार पर एसआईटी के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत ग्राम सन्हौली स्थित नारायण मंडल के घर में छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में लूटे गए सोने के 3 ढोलने व करीब 2 भरी सोना बरामद किया गया।पीड़ित पक्ष के मुकेश सिंह की पत्नी खुशबू कुमारी का आधार कार्ड, ₹50000 नकद के अतिरिक्त विभिन्न कांडों में लूटे गए सोने एवं चांदी के आभूषण (करीब 100 सौ भरी वजनी करीब आधा किलो)भी बरामद किए गए।इस दौरान छापामारी के क्रम में कुल 3 अपराध कर्मी गिरफ्तार किए गए।साथ ही डकैती के दौरान अपराध कर्मियों द्वारा प्रयुक्त हथियारों की भी बरामद हुई।एसपी के मुताबिक कांड में सम्मिलित संजय सिंह के विरुद्ध मानसी थाना में तीन जबकि मुफ्फसिल थाना में एक मामला पहले से दर्ज है। अन्य अपराधकर्मी के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।अतिशीघ्र सभी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बताते चलें कि इस पुलिसिया मुहिम में चौथम के थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद,मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार,बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार,चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीब कुमार,बेलदौर थाना के परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन तथा चौथम थाना के परिक्ष्यमान प्रकाश कुमार के साथ-साथ चित्रगुप्तनगर थाना के चालक सिपाही सरोज अहमद की अतुलनीय भूमिका बताई जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।