प्रवीण कुमार प्रियांशु अलौली(खगड़िया)।कोरोना महामारी की भयावहता के बाद भी लोग सामाजिक दूरी के नियम की अवहेलना तो कर ही रहे हैं,मास्क लगाना भी शायद गुनाह समझ रहे हैं।इस तरह की स्थिति देखकर अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत में एक अलग तरह का अभियान चलाया जा रहा है।वार्ड-13 के वार्ड सदस्य रामराज कुमार पासवान द्वारा शुम्भा मराईन स्थान टोला सहित पूरे वार्डों में घर-घर जाकर 2 हजार मास्कों का मुफ्त वितरण किया जा रहा है।इतना ही नहीं,लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बाबत जागरुक भी किया जा रहा है। —- बेपरवाहों को मास्क लगाने की सलाह देते हुए उनसे दो गज की दूरी के नियम का पालन करने को कहा जा रहा है।उन्होंने सभी लोगों से भावुक अंदाज में कहा है कि कफन से भी छोटा मास्क होता है।इसलिए सभी लोग मास्क अवश्य लगाएं।स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना काल में पहली बार ऐसा हुआ है कि शुम्भा पंचायत में मुफ्त मास्क का वितरण हुआ हो।वार्ड सदस्य द्वारा वार्ड के सभी घरों में खुद जाकर सबों लोगों के बीच मास्क का वितरण करते हुए सभी को जागरुक किए जाने का दृश्य सभी को भा रहा है। — वार्ड सदस्य द्वारा जारी अभियान के संदर्भ में चर्चा करते हुए ग्रामीण कहते हैं कि पंचवर्षीय 2011-2016 से लेकर पंचवर्षीय 2016- 2021 तक वार्ड-13 के वार्ड सदस्य के रुप में चयनित रामराज कुमार पासवान शिक्षा के क्षेत्र में भी अलख जगाते रहे हैं।बी-एड तक की डिग्री रखने वाले वार्ड सदस्य जनता की सेवा को ले सदैव तत्पर रहते हैं।ग्रामीणों ने कहा कि अगर विकास की बात की जाए,तो वार्ड-13 में 380 लोगों को वृद्धा पेंशन, 6लोगों को विकलांग पेशन,15 महिलाओं को विधवा पेंशन तथा 150लोगों को इन्दिरा आवास योजना सह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का काम किया है। — स्थानीय लोग यह भी कहते हैं कि वार्ड में 37चापाकल एवं हर गली-मोहल्ले में सड़क, नाला निर्माण का कार्य करवाया गया है।हर घर मुख्यमंत्री नल-जल योजना का लाभ भी लोगों को सही समय से मिल रहा है।इस बीच अगर बात की जाए बिजली की,तो हर गली और बिजली खम्भें में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट भी लगवाने का काम श्री पासवान के द्वारा करवाया गया है। —- कुछ बुद्धिजीवियों का कहना हुआ कि भगवान उन्हें लम्बी उम्र दें और इसी तरह अपने वार्ड में ही नहीं बल्कि पूरे शुम्भा पंचायत में गरीब, विकलांग,वृद्ध,विधवा और असहाय लोगों का मददगार बन कर सदैव खड़ा रहें,तो भविष्य में जरुर ग्राम प्रधान बनने का मौका मिलेगा।यूं कहे तो जनता विकासशील इंसान को देखना पसंद नहीं करती है।फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इस वार्ड में विकास की रोशनी से लोगों को चकाचौंध कर देने वाले युवा सम्राट और गुरु जी के नाम से प्रचलित रामराज कुमार पासवान को 2021 के पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य बनाने का काम जनता किस अंदाज में करती है।इधर श्री पासवान ने कहा कि जो भी काम शेष बचे हैं,उसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि वार्ड-13 को शुम्भा पंचायत का एक आदर्श वार्ड घोषित करवायेंगे।उन्होंने इस कोरोना काल में लोगों से अपील की है कि सजग रहें,सर्तक रहें,घर में रहें और सुरक्षित रहें।मौके पर वार्ड-13 के वार्ड सचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु,पूर्व सरपंच प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह,नितीश कुमार आदि मौजूद थे। —
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।