*श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय के पूर्व एचएम ने वर्तमान स्कूल प्रभारी को नहीं सौंपा हिसाब-किताब, कार्य रहा बाधित,ग्रामीणों ने डीएम-डीईओ से की कार्रवाई की मांग।।*
अमजीत कुमार की रिपोर्ट अलौली(खगड़िया)।प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत स्थित श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय में पठन-पाठन को छोड़कर विद्यालय संदर्भित अन्य कार्य बाधित रहा।यहां तक कि बिहार सरकार के आदेशानुसार बिहार विद्यालय शिक्षा समिति की होने वाली बैठक का आयोजन भी नहीं हो सका।दरअसल,स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति का रजिस्टर, रोकड़ व कैश पंजी तथा भाउचर आदि वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर मोची को उपलब्ध नहीं कराया गया।नतीजतन ग्रामीणों के द्वारा निर्णय लिया गया कि,जब तक विद्यालय शिक्षा समिति को पूर्व प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार शर्मा के कार्यकाल का सारा हिसाब,भाउचर एवं विद्यालय शिक्षा समिति का रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया जायेगा,तब तक वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मोची द्वारा पठन-पाठन को छोड़कर विद्यालय संबंधित अन्य कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है।इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच कर जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अविलंब कारवाई करने की जरुरत है।
इतना ही नहीं, विद्यालय में पठन-पाठन सहित विद्यालय के विकास संबंधित अन्य कार्य को सुचारु रुप से चलाने के बाबत दिशा- निर्देश जारी किया जाना चाहिए। ==========================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।