संजीब कुमार
साहेबपुर कमाल(बेगूसराय)। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुश्री आर्या राज, स्वस्थ प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्तप्रेरक (BCM)पियंका कुमारी प्रखंड समन्वयक मो. इमरोज़, बी. टी.ओ. युसूफ इक़बाल, सभी महिला पर्यवेक्षिका,आशा कार्यकर्त्ता व सेविकाओं ने भाग लेते हुए स्तनपान को नवजात के स्वास्थ्य के लिए जीवन अमृत बताया।
कहा गया कि जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ उन्हें कई गंभीर रोगों से बचाता है, बल्कि उनके संपूर्ण विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी भी बन जाती है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाने जा रहा है। ताकि नवजात स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका के प्रति जागरुकता प्रदान कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाया जा सके।
वक्ताओं का कहना था कि साहेबपुर कमाल में
स्वास्थ्य विभाग और आइसीडीएस सम्मिलित रुप से काम कर रहें हैं।स्तनपान बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रखंड समन्वयक मो. इमरोज़ ने कहा कि ‘स्तनपान सप्ताह’के सफल संचालन के लिए साहेबपुर कमाल प्रखंड के आइसीडीएस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग और आइसीडीएस के पदाधिकारियों के साथ ही आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, ए एन एम,और आशा कार्यकर्ताओं की सहयोगिता से संचालित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि प्रसव कक्ष से जुड़ीं स्वास्थ कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देश दे दिया गया है कि वह प्रसव के लिए आई महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करें। उनके डिस्चार्ज होने पर कम से कम छह माह तक केवल स्तनपान और छह माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की आवश्यकता बताते हुए उन्हें स्तनपान करवाने के लिए प्रेरित भी करें।
बी सी एम -पियंका कुमारी ने बताया कि पूरे स्तनपान सप्ताह के दौरान एक से सात अगस्त तक प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर स्तनपान के प्रति जागरूक किया जा रहा है *जागरूकता कार्यक्रम:==1अगस्त -quiz
2 अगस्त .rally with poster
3.अगस्त rangoli
4.अगस्त mehndi
5.अगस्त diwar lekhan
6.अगस्त natak
7.अगस्त godbharai k sath
In Sabhi madhyam se world breastfeeding week Sabhi center par karwana sunishit kare.ye date k anusar hai