*सुशासन की पुलिस पर जमकर बरसी वैश्य महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना भगत,कहा-प्रसिद्ध व्यवसायी तथा पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्याकांड मामले में जनता की आवाज को दबाने के लिए पुलिस ने कैंसर पीड़ित महिलाओं पर भी भांजी लाठियां,हत्याकांड की जांच जरुरी।।*
प्रो.अरविन्द कुमार सिंह की रिपोर्ट
वैश्य सेना के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति साधना भगत ने सुशासन की पुलिस पर जमकर बरसते हुए मोतिहारी जिले के हर सिद्धि थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की नृशंस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।उन्होंने पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कहा है कि बेकाबू हुए अपराधी तत्वों के द्वारा प्रसिद्ध व्यवसायी की नृशंस हत्या के घटना की जितना भी निंदा की जाए,कम ही होगी।उन्होंने व्यथित स्वर में कहा कि अपराधियों ने दिनदहाड़े उक्त घटना को अंजाम दिया, जो पुलिस की विफलता का द्योतक है।कहा कि,इस घटना से यह साफ दिखाई देता है कि जहां एक ओर पुलिस विफल है वहीं दूसरी ओर अपराधियों से गठजोड़ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। **************************************************** श्रीमति भगत ने बिहार सरकार से उक्त हत्याकांड की जांच कराए जाने की मांग की और कहा कि इस संदर्भ में दर्ज करायी गई प्राथमिकी के आलोक में अपराधियों की गिरफ्तारी अविलंब होनी चाहिए।उन्होंने मृतक के परिवारजनों को सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये बतौर मुआवजा मिलनी चाहिए।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उक्त घटनाक्रम में स्थानीय पुलिस ने पीड़ित पक्ष की आवाज को बर्बरता पूर्वक दबाने के लिए स्थानीय नागरिकों को पीटा।और तो और महिलाओं पर भी बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसायी गई।कैंसर पीड़ित महिलाओं को भी नहीं बख्शा जाना,सुशासन के वास्तविक चेहरे को उजागर करने के लिए काफी है।उन्होंने महिला आयोग से उक्त घटना की जांच की मांग की और कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।