स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की कवायद तेज,पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विभिन्न अस्पतालों का जायजा लेते हुए कहा-हर प्रखंड को दो-दो एम्बुलेंस मिलना तय,जून से खगड़िया व गोगरी में मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं*
राजेश सिन्हा कोरोना महामारी के कारण आम लोगों की जिंदगी पटरी से उतर चुकी है।कोविड की दूसरी लहर ने तो स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई भी खोलकर रख दी है।सूबे बिहार के विभिन्न जिलों से कुव्यवस्थाओं की कहानी खुलकर सामने आ रही है।इस बीच बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार अर्थात 21मई को खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,चौथम प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बेलदौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया है।श्री चौधरी ने वहां के प्रभारी चिकित्सकों से न केवल वर्तमान समय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली है बल्कि यह भी जाना है कि और क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।पंचायती राज मंत्री ने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों से भी फीडबैक लिया और तमाम लोगों का सुझाव भी सुना। — मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बीते तीन दिनों से उनके द्वारा जमुई, मुंगेर,बांका, भागलपुर और खगड़िया के स्वास्थ्य केंद्रों का लगातार जायजा लिया गया है।वह विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक कमियों का भी जायजा ले रहे हैं।उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में 15 वीं वित्त की राशि से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।कोरोना मरीजों के इलाज के बाबत 30 बेड का ऑक्सीजन,कंसीट्रीटर एवं अन्य आवश्यक उपकरण सहित पूर्ण सेटअप अविलंब तय करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। — मंत्री ने यह भी बताया कि गोगरी अनुमंडल अस्पताल में 55 बेड के ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सहमति भी पंचायती राज विभाग द्वारा दे दी गई है।एंबुलेंस की कमी होने के सवाल पर श्री चौधरी ने जानकारी दी कि अगले 15 दिनों के अंदर हर प्रखंड में दो- दो एंबुलेंस परिवहन विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना तय है।उन्होंने सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सेवा दे रहे कर्मियों को इस महामारी की बेला में धैर्य और मरीजों के प्रति सहानभूति बनाए रखने का संदेश दिया है। — मंत्री सम्राट चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि खगड़िया सदर अस्पताल में जून के प्रथम सप्ताह से 100 बेड के ऑक्सीजन प्लांट का अधिस्थापन कार्य डीआरडीओ द्वारा शुरु कर दिया जाएगा।श्री चौधरी के मुताबिक खगड़िया सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा इस माह के अंत तक चालू हो जाएगी।मंत्री श्री चौधरी के साथ चल रहे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने बताया कि सम्राट चौधरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को ले लगातार चिंतन कर रहे है।श्री खंडेलिया ने यह भी कहा कि इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार के द्वारा तमाम उपाय तो किए ही जा रहे हैं,आम लोगों को भी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस का अक्षरश:पालन करना चाहिए,ताकि तमाम लोगों के सहयोग से कोरोना पर काबू पाया जा सके।इधर मंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम में खगड़िया व गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,महामंत्री रवि सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह,चमन सिंह,मनोज भारती,परमानंद ठाकुर,जिला प्रवक्ता मनीष चौधरी आदि की भी मौजूदगी रही। —
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।