*वीर भगत सिंह के शहादत दिवस पर बिहार किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने ‘जय जवान-जय किसान’का नारा किया बुलंद,उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसपी अमितेश कुमार को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित।।*
*राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।वीर भगत सिंह के शहादत दिवस पर बिहार किसान मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार अर्थात 23मार्च को किसानों ने ‘जय जवान जय किसान’ का जमकर नारा लगाया गया और बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को हल व पालो के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में एसपी श्री कुमार को फूल मालाओं से लादते हुए किसानों ने कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के मामले में पुलिस कप्तान की जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम ही होगी।पुलिस कप्तान,सदर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय डीएसपी को सम्मानित करते हुए किसान नेता देवानंद सिंह कुशवाहा ने कहा कि, जिले में नए S P के रुप में योगदान करते ही अमितेश कुमार ने जो रणनीति बनाई,वह सफल रही।एसपी के नेतृत्व में खगड़िया जिला पुलिस के द्वारा अपराधिक वारदात पर काबू पाया जाना तारीफ-ए काबिल है। *****************************************************
किसान अशोक यादव ने कहा कि,जिले में नक्सलवाद का सफाया हुआ है और किसानों की भूमि संबंधित विवाद का भी त्वरित गति से निष्पादन हो रहा है।किसान पंकज यादव ने कहा कि,पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने खगड़िया में शराब बंदी को सफल बनाने के मामले में काफी हद तक सफलता पाई है और कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर शराब माफियाओं के मंसूबे को चकनाचूर करने का काम किया है,जो बेहद ही सराहनीय है।किसान मो. मुस्लिम ने कहा कि,खगड़िया के नए S P अमितेश कुमार के सफल प्रयास से जातीय या धार्मिक उन्माद कहीं नहीं हुआ है।आज के समय में शांति और अमन का माहौल जिले में कायम है।जीतेंद्र यादव,बिपिन सिंह,मो. शदुल्ला,चंदन कुमार,विनोद खन्ना,नागेश्वर चौरसिया,शंकर सिंह,सूर्य नारायण वर्मा,मानो प्रसाद सिंह,मनोज यादव, अशोक कुमार यादव,राजेश निराला,पंकज यादव,पंकज चौधरी,शंकर सिंह,रामविलास सिंह,अजीत कुमार यादव, पांडव पासवान,पूर्व मुखिया आदि ने भी एसपी अमितेश कुमार को अंग वस्त्र देकर व फूल मालाओं से लादकर सम्मानित करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।इधर पत्रकारों से मुखातिब हुए किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि, खगड़िया में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ भूमि विवाद का निष्पादन कर किसानों को न्याय देने के मामले में महती भूमिका निभाने वाले जिले के चिंहित थानाध्यक्षों को भी बिहार किसान मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा दागी थाना अध्यक्षों के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।