विभिन्न पंचायतों के दर्जनों मुखिया टीका लगवाने को ले स्वयं आए आगे,डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने जिलेवासियों से टीके लेने की अपील करते हुए कहा- अफवाहों का नहीं है कोई वैज्ञानिक व तथ्यात्मक आधार,उन्होंने स्वयं भी लिया है टीका*
राजेश सिन्हा
खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने तमाम खगड़ियावासियों को टीका लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि टीका बिल्कुल ही सुरक्षित है और कोरोना से बचाव के लिए कारगर है।उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं टीके की दोनों खुराकें ली है और कोविड संक्रमण होने के बावजूद भी उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।टीका लगने के उपरांत कोविड होने के बावजूद संक्रमण का गंभीर असर नहीं पड़ता है।इतना ही नहीं,मौत का खतरा न्यूनतम हो जाता है।समाज हित में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लेना चाहिए।जिलाधिकारी आज गुरुवार अर्थात 17जून को मुखियाओं के लिए कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर आयोजित कोविड टीकाकरण अभियान सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।टीका पूर्णतया: सुरक्षित है और सभी चिकित्सीय मानकों पर खरा उतरता है।इसके संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांतियों एवं अफवाहों पर ध्यान न दें।इन अफवाहों का कोई वैज्ञानिक और तथ्यात्मक आधार नहीं है।
उन्होंने उन सभी जनप्रतिनिधियों से टीका लेने का अनुरोध किया,जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है।उन्होंने मुखियाओं से अपील की है कि वह अपने पंचायतों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं।लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें और अफवाहों का खंडन भी करें।
जिलाधिकारी द्वारा प्रेरित करने और भ्रांतियों का समाधान होने पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित वैसे मुखिया जिन्होंने टीका नहीं लिया था,स्वयं टीका लेने के लिए आगे आए और आज समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित विशेष टीकाकरण सत्र स्थल पर उन्होंने कोविड की पहली खुराक ली।बताया जा रहा है कि इस विशेष टीकाकरण शिविर में अन्य लोगों के साथ बहादुरपुर,धुतौली,छिलकौड़ीसहित अन्य पंचायतों के 17 पुरुष व महिला मुखियाओं ने टीके की खुराक ली।
टीका लगवाने के बाद इन जनप्रतिनिधियों ने खगड़िया के लोगों से अपील की है कि आप भी टीका अवश्य लगवाएं।टीका पूर्णतः सुरक्षित है,अफवाहों के शिकार न बनें।टीका आपको कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है और शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करता है।कोरोना संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने के लिए टीका लिया जाना आवश्यक है।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा और खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।इस बैठक में पंचायतों में चल रही जल-नल योजनाओं के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो व राशन कार्ड वितरण की भी समीक्षा की गई।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।