संजीब कुमार साहेबपुरकमाल(बेगूसराय)। नौकरी के दौरान विभिन्न जगहों के लिए तबादला होता रहता है।विदाई चाहे,जिन किसी की हो,सभी के लिए दु:खदायी तो होती ही है, लेकिन विदाई नौकरी का एक हिस्सा है।उक्त बातें बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका आशा लता वंदना,ज्योत्षना,आरती फर्स्ट,आरती सेकंड एवं वरीय लिपिक राम आशीष शर्मा के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आर्य राज, प्रखंड समन्वयक मोहम्मद इमरोज,डाटा ऑपरेटर गोविन्द के साथ-साथ प्रखंड की सभी सेविकाओं ने महिला पर्यवेक्षिका आशा लता वंदना, ज्योत्षना,आरती फर्स्ट एवं आरती सेकंड के साथ-साथ वरीय लिपिक राम आशीष शर्मा को बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। परियोजना पदाधिकारी आर्य राज ने यह भी कहा कि परियोजना की सभी पर्यवेक्षिकाओं का कार्य अच्छा रहा।जहां भी सभी जाएंगी,वहां अच्छे ढंग से कार्य करेंगी।बहरहाल,विदाई समारोह में सभी आंखें नम दिखी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।