दिग्विजय कुमार आज का दिन खगड़िया जिले के लिए भी बहुत ही ऐतिहासिक कहा जा सकता है,क्योंकि जो सुविधाएं महानगर के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलती रही है,वह सुविधाएं अब खगड़िया के बच्चों को भी मिलना संभव हो सकेगा।उक्त बातें खगड़िया सदर के विधायक छत्रपति यादव ने आज बुधवार को कही।उन्होंने कहा कि खगड़िया जैसे छोटे शहर में Kidzee जैसी प्रतिष्ठित ब्रांड का आना,यहां की शिक्षा के लिए बहुत ही शुभ संकेत है।बच्चों को बेहतर तालीम देने के लिए अभिभावक बहुत ही तत्पर रहते हैं।विधायक श्री यादव किड्जी स्कूल का ऑनलाइन क्लास तथा स्कूल का शुभारंभ करने के मौके पर अपना वक्तव्य दे रहे थे।मौके पर उपस्थित खगड़िया के प्रतिष्ठित डॉक्टर सर्जन प्रेम कुमार पांड्या ने कहा कि खगड़िया के विकास के लिए यह सराहनीय कदम है।यहां पर बच्चों का बेस मजबूत होगा।उसी नींव पर ऊंची इमारत भी बनेगी।उन्होंने स्कूल के फलने-फूलने की कामना की और कहा कि आज का मौसम बहुत प्रसन्नता देनेवाला है। Kidzee की देश भर में 2000 शाखाएं है।इतना ही नहीं,एशिया का यह सबसे बेहतर शिक्षण संस्थान है।बच्चों का स्कूल खुलने से यहां के बच्चे का सर्वोत्तम विकास होगा। किड्जी स्कूल की डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि अभी तो किड्जी द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी।लेकिन आने वाले समय में जब सरकार स्कूल खोलने की इजाजत देगी,तो ऑफलाइन व्यवस्था करते हुए सारी क्षमता लगाकर यहां के बच्चों का विकास किया जाएगा।यहां के गार्जियनों के विश्वास की कसौटी पर खड़ा उतरने का प्रयास निश्चित तौर पर किया जाता रहेगा।इस अवसर पर विद्यानंद चौधरी,मनोज चौधरी,सोनू चौधरी,सुंदरम कुमार,अरुण नारायण वर्मा, रहीमपुर उत्तरी की मुखिया श्रीमती रेणुका देवी,शालिनी वर्मा,पूजा कुमारी,मेघा कुमारी,ममता दूबे,सिल्की कुमारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।