विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर आखिर क्यों बमके डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष!सभी विभागों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का दिया निर्देश,निबंधन पदाधिकारियों को भी मिला टास्क*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट खगड़िया समाहरणालय के सभागार में आज मंगलवार अर्थात 13अप्रैल को आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने निर्देशित किया कि आंतरिक संसाधन के मामले में लक्ष्य प्राप्ति से पीछे रहने वाले सभी विभागों को 2 सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना होगा।उन्होंने खगड़िया के जिला निबंधन पदाधिकारी तथा गोगरी के अवर निबंधन पदाधिकारी को विवाह निबंधन मामले में न केवल तेजी लाने का निर्देश दिया बल्कि यह भी कहा कि इससे संदर्भित प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता लाने हेतु तमाम कदम उठाए जाने चाहिए डीएम ने विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता को बकाए विद्युत बिलों की वसूली में वृद्धि करने का निर्देश दिया।बैठक में राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य की तुलना में 104 % वसूली की बात कहे जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।वाणिज्य कर विभाग ने भी दिए गए लक्ष्य की तुलना में अधिक वसूली की बात कही। ***************************************************** इसी प्रकार वन विभाग ने 100% से अधिक राजस्व प्राप्ति का दावा किया,जबकि जिला खनन पदाधिकारी का कहना था कि रॉयल्टी की राशि जमा नहीं होने के कारण राजस्व वसूली के मामले में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी है।जिलाधिकारी ने सभी कार्य विभागों को रॉयल्टी की राशि अविलंब जमा करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद खगड़िया एवं नगर पंचायत गोगरी जमालपुर को शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।इस दौरान राजस्व एवं लगान वसूली की भी समीक्षा की गई एवं अंचल अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया।
हालांकि यह भी प्रकाश में आया कि चौथम अंचल ने जिले में सर्वाधिक वसूली की है।डीएम ने माप तौल विभाग को अभियान चलाकर बाटों-बटखरों के सत्यापन एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों की जांच का निर्देश दिया।जिला नीलाम शाखा को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जिन नीलाम पदाधिकारियों को विभाग द्वारा शक्ति प्रदत्त है, उनके नाम सभी रिकॉर्ड हस्तांतरित किए जाएं। ****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।