राजेश सिन्हा
पंचायत चुनाव के नौंवे चरण के लिए सोमवार अर्थात 29 नवम्बर को होने वाले मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारियां जहां पूरी कर ली गई है,वहीं विभिन्न पद प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो गई है।कह सकते हैं कि,मतदान को लेकर जहां मतदान संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए रतजगा करना मजबूरी होगी,वहीं विभिन्न पद प्रत्याशी भी रतजगा करने को मजबूर रहेंगे।बात अगर प्रशासनिक तैयारियों की करें,तो आज रविवार अर्थात 28 नवम्बर को उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा द्वारा अलौली प्रखंड अंतर्गत पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर पर पंचायत आम निर्वाचन 2021 के नौवें चरण में मतदान कार्य में लगाए गए पीसीसीपी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई और उनके नाम आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
बता दें कि,नौंवें चरण में खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली प्रखंड के 12 पंचायतों में मतदान होना है।भिखारी घाट,हरिपुर, सिमराहा,गौड़ाचौक,सहसी, हथवन,मेघौना,शहरबन्नी, चेराखेरा,रामपुर अलौली,रौन और आनंदपुर मारन में 29 नवम्बर को मतदान की तिथि निर्धारित है। इन पंचायतों में 194 मतदान केंद्र/सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ निर्वाचन को ले 30 सेक्टर पदाधिकारी,8 जोनल पदाधिकारी, 4 सुपर जोनल अधिकारी एवं 100 पीसीसीपी पार्टी को लगाया गया है।
उप विकास आयुक्त द्वारा मतदान को ले ईवीएम उपलब्ध कराने के अवसर पर उपस्थित सभी पीसीसीपी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को मतदान के दौरान उनकी भूमिका की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराया गया।उप विकास आयुक्त ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपादित कराने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने शांतिपूर्ण,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का पाठ पढ़ाते हुए सभी को संवैधानिक दायित्व का बोध दिलाया।डीडीसी ने स्पष्ट कहा कि,इस दायित्व के निर्वहन में कोई भी चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।भूलवश की गई लापरवाही को भी जान-बूझकर किया गया,चूक माना जाएगा।इतना ही नहीं,चूक के एवज में कार्रवाई का भी सामना करना होगा।उप विकास आयुक्त के मुताबिक, मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उप विकास आयुक्त ने सभी पीसीसीपी को ससमय संबद्ध मतदान केन्द्रों पर ईवीएम पहुंचाने का निर्देश दिया।ताकि,समय पर मॉक पोल पूरा करते हुए सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ किया जा सके।उन्होंने कहा कि,अलौली में इस बार दुर्गम पंचायतों में मतदान होना है, जहां पहुंचने में कठिनाई हो सकती है।क्योंकि यह बाढ़ प्रभावित पंचायतें हैं। उप विकास आयुक्त ने ऐसे पंचायतों के पीसीसीपी एवं पुलिस पदाधिकारियों को जल्दी गंतव्य के लिए छोड़ने का निर्देश दिया। ताकि,वह नदी पार करके संबद्ध मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी ससमय पहुंच सकें।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पीसीसीपी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि, मतदान केन्द्र पर पहुंचने के साथ ही इसकी सूचना अपने सेक्टर पदाधिकारी तथा जिला कंट्रोल रुम को देना सुनिश्चित करेंगे।मतदान प्रक्रिया को निर्धारित समय 3:00 अपराह्न तक पूरा करते हुए बाजार समिति स्थित ईवीएम कलेक्शन सेंटर के लिए प्रस्थान कर जाना है।
उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर पीसीसीपी पदाधिकारियों से इस संबंध में भी फीडबैक लिया कि,उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने और वापस ईवीएम कलेक्शन सेंटर में आने में कोई परेशानी तो नहीं होनी है।उन्होंने पीसीसीपी पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान कराने का निर्देश दिया।पीसीसीपी दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि,उन्हें एक मतदान केंद्र पर स्टैटिक हो जाना है और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रुप में भी काम करना है।
उप विकास आयुक्त द्वारा ब्रीफिंग के पश्चात ईवीएम के साथ मतदान केन्द्र के लिये पीसीसीपी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को रवाना किया गया। सभी पीसीसीपी के साथ वाहन कोषांग द्वारा वाहन टैग किया गया था।
जिसके आधार पर संबंधित मतदानकर्मी संबद्ध मतदान केंद्रों को रवाना हुए।
अन्य चरण की तरह नौवें चरण के दौरान मतदान को ले भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है।इसके अलावा मोटरसाइकिल पर भी पुलिस की टीम विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण सतत रुप से करती रहेगी।यही नहीं,किसी भी शॉर्ट नोटिस पर गड़बड़ी की सूचना वाले मतदान केंद्र पर पहुंच सकती है।सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 7:00 से शाम 3:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।सभी मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है।मतदाताओं की पहचान करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ कर्मियों को सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने हेल्प डेस्क, वाहन प्रबंधन कोषांग का भी भ्रमण किया एवं यथायोग्य निर्देश संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया।
डिस्पैच सेंटर पर पार्टी संख्या से बूथ टैगिंग चार्ट पीसीसीपी पार्टी की सुविधा के लिए लगाया गया था।आदेश वितरण की व्यवस्था टेबलवार क्रम संख्या के आधार पर की गई थी।