प्रवीण कुमार प्रियांशु खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार अर्थात 25 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद्,खगड़िया एवं उनके सभी आयाम बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति आदि की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।परिषद् के अध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णकांत झा भी उपस्थित थे।
इसके पूर्व भारत माता एवं प्रभु राम के तैल्य चित्रों पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णकांत झा,धर्म रक्षा प्रांतीय प्रमुख रामा शंकर कश्यप,पूज्य महंत महामंडलेश्वर रघुनंदन बाबा, प्रांतीय समरसता प्रमुख विलास चंद्र सिंह,बजरंग दल के विभाग संयोजक पंकज सिंह एवं नितिन कुमार चुन्नू ने संयुक्त रूप से बैठक की शुरुआत की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णकांत झा ने कहा कि आज हिंदुओं का पतन किन्हीं और के कारण से नहीं,बल्कि स्वयं हिंदुओं के कारण ही हो रहा है।उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि आज हम अपने बच्चों को, समाज को,परिवार को,हिंदू धर्म की सभ्यता संस्कृति व धार्मिकता से परिचय नहीं करवा पा रहे हैं।इसके कारण हमारे यहां लव जेहाद, धर्मांतरण जैसा घिनौना खेल पनप रहा है।इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की पंचायत स्तर तक कमेटी गठन कर जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है,तब जाकर हिंदू धर्म का पुनरुत्थान संभव है।
धर्म रक्षा अभियान के प्रांतीय प्रमुख रामा शंकर कश्यप ने कहा कि हमें संगठित होकर एकजुटता के साथ सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि गीता एवं रामायण जैसी पवित्र ग्रंथों को पाठ्यक्रम में शामिल कर बच्चों को संस्कारित करने का काम करें।
प्रांतीय समरसता प्रमुख विलास चंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी जागरूक हिंदुओं को चाहिए कि दलित बस्तियों में जाकर दलित भाइयों को हमेशा यह एहसास दिलाते रहें कि,आप हमारे अभिन्न अंग हैं, ताकि उनके अंदर भूल से भी अछूत की भावना उत्पन्न ना हो।